कोलकाता ( Kolkata) में दशहरे ( Durga Puja) के दौरान खूबसूरत और अलग-अलग थीम पर बने पंडालों की हर साल देशभर में चर्चा होती है. लेकिन इस बार सॉल्ट लेक सिटी के लेक टाउन इलाके में दुबई के बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa pandal) की तर्ज पर बना पंडाल पायलटों के लिए मुसीबत का सबब बन गया.
ये भी पढ़ें: Coal Crisis: टल गया त्योहारी सीजन में अंधेरा छाने का खतरा! हर दिन होगा 20 लाख टन कोयले का उत्पादन
दरअसल नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट इस दुर्गा पूजा पंडाल से काफी करीब है, और पंडाल के लेजर लाइट शो की वजह से पायलटों को विमान उतारने में दिक्कत हो रही थी. इस बाबत तीन अलग अलग पायलटों ने कोलकाता एयर ट्रैफिक कंट्रोल से शिकायत की. जिसके बाद पंडाल के लेजर लाइट शो को बंद कर दिया गया.