एक मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एसए बोबेडे ने याचिकाकर्ता की तरफ से किए गए 'योर ऑनर' के सम्बोधन पर आपत्ति जता दी. CJI बोले कि जब आप हमें योर ऑनर कहते हैं तो या तो आपके ध्यान में सुप्रीम कोर्ट ऑफ यूनाइटेड स्टेट्स या मजिस्ट्रेट होते हैं, जबकि हम दोनों नहीं हैं. इस पर याचिकाकर्ता और कानून के छात्र ने तुरंत अपनी गलती को स्वीकारा और जज साहब से माफी मांगी. दरअसल भारत की सुप्रीम कोर्ट की परंपराओं के तहत जज साहब को माई लॉर्ड्स कहने का चलन है जबकि योर ऑनर का संबोधन निचली अदालत के जजों के लिए इस्तेमाल किया जाता है.