पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेज-2 में एक सरकारी स्कूल के बाहर छात्रों पर चाकू से हमले ने सभी को चौंका दिया है. पुलिस के मुताबिक, एग्जाम देकर सर्वोदय विद्यालय के बाहर निकले 10 वीं क्लास के स्टूडेंट्स का दूसरे स्कूल के छात्रों ने पीछा किया और लाठी-डंडों के अलावा चाकू से हमला किया. जिसमें चार छात्र बुरी तरह जख्मी हो गए....ये सभी 15 से 16 साल के बीच हैं.
वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां एक छात्र की हालच नाजुक बनी हुई है...उसके शरीर पर चाकू से कई बार वार किए गए हैं.
शुरुआती जांच के बाद पुलिस को पता चला है कि पुराने झगड़े में आरोपी लड़कों ने वारदात को अंजाम दिया. हमलावरों में नाबालिग स्कूली छात्रों के अलावा कुछ बाहरी लड़के भी शामिल थे. फिलहाल पांडव नगर थाना में मामला दर्ज कर आरोपी लड़कों की तलाश की जा रही है.