Bhabanipur bypoll: चुनाव आयोग (EC) ने सोमवार को भवानीपुर में चुनाव प्रचार के दौरान हुई धक्का मुक्की पर ममता सरकार से रिपोर्ट मांग ली है. वहीं बीजेपी नेता दिलीप घोष ने उपचुनाव रद्द करने की मांग की है. उनका कहना है कि अगर हम चुनाव प्रचार नहीं कर सकते तो यहां उपचुनाव कराने का कोई मतलब नहीं है. इससे पहले घोष और शुभेंदु अधिकारी ने चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा और कहा कि आयोग को सब पता है फिर भी सुरक्षा इंतजाम नहीं किए गए.
दरअसल, सोमवार को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भवानीपुर में दिलीप घोष और अर्जुन सिंह को भीड़ के गुस्से का सामना करना पड़ा, उनके आने पर लोगों ने गो बैक के नारे लगाए. इस दौरान हल्की धक्का मुक्की भी हुई जिसपर दिलीप घोष के सुरक्षाकर्मियों ने बंदूक निकाल ली. दिलीप घोष ने इसे सुनियोजित बताया तो टीएमसी ने कहा कि अब भाजपा नेता लोगों पर बंदूक भी तनवा रहे हैं.