कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने पार्टी के ताजा हालातों पर चिंता जाहिर की है. पत्रकारों से बात करते हुए सिब्बल ने कहा कि पंजाब में जो कुछ हो रहा है उस से पाकिस्तान और ISI को फायदा होगा. जब उनसे सवाल किया गया कि इस समय वो इस विवाद पर क्या सलाह देना चाहेंगे तो उन्होंने कहा कि वो कोई सलाह देने कि हैसियत में ही नहीं हैं लेकिन पार्टी अगर उन से राय मांगेगी तो वो जरूर देंगे. सिब्बल बोले कि पार्टी के पास फिलहाल कोई इलेक्टेड प्रेजिडेंट नहीं लेकिन कोई ना कोई तो फैसले ले ही रहा है और अब ये फैसले सही हैं या गलत इन पर पार्टी के भीतर बात होनी चाहिए.
सिब्बल ने पार्टी छोड़ कर जा रहे नेताओं पर भी चिंता जाहिर की और कहा कि हमको ये देखना होगा कि लोग हमें छोड़ कर जा रहे हैं तो क्यों जा रहे हैं. सिब्बल बोले कि जिनको आलाकमान अपना समझता था वो जा रहे हैं और जिनको नहीं समझता वो अभी भी पार्टी में हैं, लेकिन उनसे बात नहीं की जा रही.
ये भी पढ़ें| Punjab Congress crisis: अलग-थलग पड़े सिद्धू, नए पार्टी अध्यक्ष की तलाश में जुटा आलाकमान