दुनिया में जो लोग आतंक फैला रहे हैं उनमें कई शिक्षित लोग भी शामिल हैं. ये बड़ी बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की विश्वभारती यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कही. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए छात्रों को संबोधित करते हुए पीएम बोले कि देश के युवा में भविष्य को बदलने की शक्ति है, आपको तय करना है कि आप समस्या का हल करना चाहते हैं या समस्या का हिस्सा बनना चाहते हैं. इसके साथ ही पीएम ने ये भी कहा कि भारत की आत्मनिर्भरता, देश की बेटियों के आत्मविश्वास के बिना संभव नहीं है.