Cyclone Gulab: ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में चक्रवात 'गुलाब' के लैंडफॉल की शुरुआत के साथ इसका असर दिखने लगा है. आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम और कलिंगपट्टनम में 'गुलाब' के कारण तेज हवाएं चलने लगी हैं तो वहीं भारी बारिश भी शुरू हो गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, शाम करीब 6 बजे लैंडफॉल की शुरुआत हुई जिसके आधी रात तक पूरा होने की उम्मीद है. इसके असर वाला इलाका है उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और उससे सटा दक्षिण तटीय ओडिशा.
आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में कुछ मछुआरों के डूबने की खबर है जिनमें दो कुछ की मौत हो गई है. श्रीकाकुलम के ज्वाइंट कलेक्टर ने बताया कि वहां 90-100 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा चलने का अंदेशा है. तो वहीं ओडिशा के गंजम जिले से 16 हजार ग्रामीणों को निकाला गया है.
साइक्लॉन 'गुलाब' (Cyclone Gulab) के मद्देनजर ओडिशा और आंध्र के तटीय इलाकों में NDRF की 18 टीमों को तैनात किया गया है, जबकि SDRF की भी टीमों ने मोर्चा संभाला हुआ है.
ओडीशा में नवीन पटनायक ने तूफान से पहले रविवार दोपहर तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की, तो वहीं पीएम ने दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की. तूफान गुलाब से पश्चिम बंगाल का तटीय इलाका भी प्रभावित होगा जहां 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.