उत्तराखंड (Uttarakhand) में भारी बारिश (Heavy Rain) और सैलाब का असर यूपी तक पड़ रहा है. हालात ये हैं कि बुधवार को दिल्ली-लखनऊ हाईवे (Delhi-Lucknow Highway) पर पानी भरने के कारण यातायात को बंद किया गया है. पहाड़ों पर हुई बारिश के बाद कालागढ़ डैम फुल होने से पांच हजार क्यूसिक से ज्यादा पानी छोड़ा गया तो रामगंगा नदी ओवर फ्लो हो गई। इससे रामगंगा के किनारे बसे गांवों में पानी घुस गया. हालांकि लखीमपुर खीरी में पलिया-भीरा के बीच रेल पटरी पर भी बारिश का पानी आ गया है. इस कारण मैलानी-नानपारा एक जोड़ी ट्रेने निरस्त कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: भारतीय वैज्ञानिकों ने किया Dengue की दवा बनाने का दावा, DGCI से मिली ट्रायल की अनुमति
आपको बता दें कि पीलीभीत के 30 गांव बाढ़ की चपेट में हैं. उधर रामपुर में कोसी नदी उफनाने से पानी ने तबाही मचानी शुरू कर दी. खबर है कि पहाड़ों के पानी के नीचे उतरने और डैम से पानी छोड़े जाने का असर है. हालात को देखते हुए इन इलाकों में एसडीआरएफ समेत टीमें सक्रिय कर दी गईं हैं.