मद्रास हाईकोर्ट की फटकार के बाद आखिरकार चुनाव आयोग हरकत में आया है. आयोग ने अब पांच राज्यों के चुनाव नतीजों से पहले विजय जुलूस (victory procession) पर रोक लगा दी है. इस बाबत आदेश जारी किया गया जिसके मद्देनजर मतगणना के दौरान या बाद में विजय जुलूस निकालने पर पाबंदी होगी.
दरअसल, दो मई को पांच राज्यों के चुनाव नतीजे आएंगे. इससे पहले मद्रास हाईकोर्ट ने कोरोना केसों में आए उछाल के लिए चुनाव आयोग को कड़ी फटकार लगाई थी और उसे जिम्मेदार बताया था. कोर्ट ने कहा था कि अगर मतगणना के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया तो काउंटिंग को रुकवा दिया जाएगा. हालांकि आयोग ने बंगाल के बचे दो चरणों के चुनाव को एक साथ कराए जाने की मांग को खारिज कर दिया है.