बिहार विधानसभा चुनाव के बीच कोरोना वायरस महामारी के मुफ्त वैक्सीन को लेकर चल रही सियासत पर निर्वाचन आयोग ने विराम लगा दिया है. अब चुनाव आयोग ने इस मामले में स्पष्ट कर दिया है कि बिहार के लोगों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन देने का बीजेपी का वादा चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है. पिछले सप्ताह हुई इस घोषणा के खिलाफ चुनाव आयोग में याचिका दायर की गई थी जिस पर चुनाव आयोग ने फैसला दिया है. RTI कार्यकर्ता साकेत गोखले ने आरोप लगाया था कि यह घोषणा केंद्र सरकार की शक्तियों का दुरुपयोग और मतदाताओं को भ्रम में डालने वाली है क्योंकि वैक्सीन पॉलिसी अभी तक तय नहीं है. लेकिन, चुनाव आयोग ने अब इस मामले में BJP को क्लीन चिट दे दी है.