अब से कुछ घंटे बाद पांच राज्यों के विधान सभा चुनाव नतीजे सबके सामने होंगे. इन पांच राज्यों में पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुड्डुचेरी शामिल हैं. मतों की गिनती 2 मई को सुबह 8 बजे शुरू होगी. एक महीने से ज्यादा लंबी चली चुनावी प्रक्रिया के बाद नतीजों का इंतजार काफी बढ़ गया था. बंगाल में मुकाबला सबसे रोमांचक है. यहां बीजेपी और टीएमसी के बीच कड़ी टक्कर का अनुमान लगाया है और नतीजे किसी के भी पक्ष में जा सकते हैं. राज्य की कुल 294 में से 292 सीटों पर 8 चरणों में वोट डाले गए थे. नतीजे भले ही पांच राज्यों के आ रहे हैं लेकिन नजर सबकी बंगाल पर ही है. इसके अलावा असम में बीजेपी की ओर से दूसरी बार सत्ता में पहुंचने की उम्मीद की जा रही है. वहीं केरल में फिर से एक बार LDF की ही सरकार बने रहे का अनुमान है. तमिलनाडु में DMK की सत्ता में वापसी संभव है. इन नतीजों के दौरान editorji भी आपको सीट दर सीट और क्षेत्र दर क्षेत्र ब्यौरा देने को तैयार है. तो बने रहिये हमारे साथ और जानिए नतीजों से जुडी पल पल की ख़बर... लगातार.