Electric highway between Delhi-Jaipur: भारत का पहला इलेक्ट्रिक हाईवे दिल्ली और जयपुर (Delhi to Jaipur) के बीच बनाने की कोशिश की जा रही है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि उनका मंत्रालय इसके लिए एक विदेशी कंपनी के साथ बातचीत कर रहा है. गडकरी ने कहा कि इलेक्ट्रिक रेलवे इंजन की तरह बसों और ट्रकों को भी बिजली से चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली से जयपुर तक इलेक्ट्रिक हाईवे बनाना मेरा सपना है. इस हाईवे के निर्माण के बाद दोनों शहरों के बीच की दूरी को कम समय में पूरा कर लिया जाएगा.
इलेक्ट्रिक हाईवे शुरू होने के बाद ट्रकें और बसें बिजली से चलेंगी. इस हाईवे पर पर ट्रक और बस मेट्रो की तरह ऊपर लगे इलेक्ट्रिक तार के जरिए चलेंगे. इसे पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए खास तरीके से डिजाइन किया जाता है.
बता दें नितिन गडकरी ने कहा कि एक परिवहन मंत्री के रूप में, उन्होंने देश में पेट्रोल और डीजल के उपयोग को खत्म करने का संकल्प लिया है.