जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में गैर-कश्मीरियों (Non-Kashmiri) पर बढ़ रहे हमलों के बीच सुरक्षाबलों को एक और सफलता मिली है. गुरुवार को श्रीनगर (Srinagar) से करीब 50 किलोमीटर दूर बारामूला में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी (Terrorist) को ढेर किया.
कश्मीर के IGP विजय कुमार (Vijay Kumar) के मुताबिक, ये आतंकी 17 अक्टूबर को कुलगाम में बिहार के दो मजदूरों की हत्या में भी शामिल था. जो अब एक स्थानीय दुकानदार पर हमले की फिराक में था. सरेंडर करने को कहे जाने के बाद आतंकी ने सुरक्षाबलों पर ही फायरिंग कर दी. जबावी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने उसे ढेर कर दिया.
पुलिस ने उसके पास से एक पिस्तौल, एक लोडेड मैगजीन और एक ग्रेनेड बरामद किया है. जिसकी पहचान कुलगाम जिले के जावेद आह वानी के तौर पर की गई है.
ये भी पढ़ें: Agni-5: पूरे चीन-पाकिस्तान को अपनी ज़द में लेने वाले अग्नि-5 मिसाइल का भारत ने किया सफल परीक्षण