जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के लावेपुरा इलाके में सुरक्षाबलों ने बुधवार को एक एनकाउंटर कर तीन आतंकियों को ढेर कर दिया. इलाके में अभी भी कुछ आतंकियों के छिपे होने की आशंका है लिहाजा सैन्य बलों की तरफ से पूरे इलाके में तलाशी अभियान जारी है. कश्मीर जोन पुलिस ने पहले इस ऑपरेशन में एक आतंकवादी के मारे जाने की जानकारी दी थी लेकिन बाद में बताया गया कि सुरक्षाबलों ने दो और आतंकियों को ढेर कर दिया है. वहीं सेना ने LoC के पास बसे एक गांव से हथियार, कारतूस और विस्फोटक सामग्री बरामद की है. सेना के मुताबिक इस इलाके को आतंकियों ने अपना अड्डा बनाया हुआ था जिस पर अब सेना ने काबू कर लिया है.