Jammu-Kashmir: आतंकवाद से जंग के दौरान भारतीय सेना (Indian army) को बड़ा झटका लगा है. पुंछ जिले में आतंकियों (Terrorist) से मुठभेड़ (Encounter) में एक JCO समेत सेना के 5 जवान शहीद हो गए हैं. वहीं एक आतंकी के मारे जाने की भी सूचना है. यह मठुभेड़ पुंछ में नियंत्रण रेखा (LOC) से सटे सुरनकोट इलाके के जंगल में अभी भी जारी है. फिलहाल भारतीय सेना की ओर से अतिरिक्त फोर्स को मौके पर भेजा गया है और इलाके की घेराबंदी कर ली गई है. बताया जा रहा है कि एजेंसियों को मुगल रोड के पास चमरेर के जरिए आतंकियों के घुसपैठ का इनपुट मिला था. इसके बाद सुरक्षाबलों ने यहां ऑपरेशन चलाया.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना के जवान लगातार ऑपरेशन चला रहे हैं और आतंकियों को खत्म करने का अभियान चलाया जा रहा है.