'भले ही ममता बनर्जी चुनाव जीत गईं हों, लेकिन इस खेल की मैन ऑफ द मैच मैं हूं'. ये कहना है भवानीपुर सीट से बीजेपी की प्रत्याशी रहीं प्रियंका टिबरेवाल का.
चुनाव हारने के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रियंका ने कहा- 'मैंने ममता बनर्जी के गढ़ में पूरे साहस के साथ चुनाव लड़ा और मुझे 25,000 से ज़्यादा वोट मिले. खेल में हमेशा एक ही टीम जीतती है लेकिन जरूरी नहीं कि 'मैन ऑफ द मैच' जीतने वाले को ही दिया जाए. इस खेल की 'मैन ऑफ द मैच' मैं हूं. अभी लंबी उम्र पड़ी है, मैं लड़ाई जारी रखूंगी'.
ये भी पढ़ें| Bhabanipur Win: उपचुनाव में ममता का परचम लहराया, बीजेपी प्रत्याशी को 58,832 वोटों से दी मात