चुनाव आयोग ने निर्देश दिया है कि चुनाव संबंधित विज्ञापन के लिए सभी दलों को समान अवसर मिलना चाहिए. आयोग ने इस संबंध में असम, पश्चिम बंगाल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और केरल मुख्च सचिवों और मुख्य चुनाव आयुक्तों को पत्र लिखा है. चुनाव आयोग ने कहा है कि उसे ऐसा पता लगा है कि विज्ञापन में कुछ पार्टियों का एकाधिकार है. आयोग के मुताबिक एकाधिकार होना गलत है. वहीं दूसरी तरफ दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो पर भी मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय पार्टियों के लिए प्रचार का समय दोगुना करने का निर्णय लिया गया है. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के चुनावों के दौरान प्रत्येक राष्ट्रीय पार्टी और असम, केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल के मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय दल को दूरदर्शन और आकाशवाणी नेटवर्क के क्षेत्रीय केंद्रों पर समान रूप से 90 मिनट का आधार समय दिया जाएगा. ये समय इन राज्यों में हुए 2016 के चुनावों के आधार पर लिया गया है.