Uttarakhand में भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से मचे हाहाकार को लेकर PM Modi ने राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की. इस दौरान पीएम मोदी ने नुकसान और राहत-बचाव कार्यों के बारे में जानकारी ली और प्रदेश को हर संभव मदद का भरोसा दिया. PM मोदी ने ट्वीट कर जान गंवाने वालों के प्रति दुख जताया.
इसके बाद CM पुष्कर सिंह धामी ने प्रकृति की मार झेल रहे इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. CM ने रुद्रप्रयाग पहुंचकर आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया. इस दौरान CM ने कहा कि हम इस संकट से पार पा लेंगे. घबराएं नहीं और न ही घबराहट और दहशत को फैलाएं.
वहीं, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ फोन पर बात कर प्रदेश में फंसे हुए गुजरात के तीर्थयात्रियों को आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए अनुरोध किया.
वहीं, आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड के सभी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि इस मुश्किल समय में जनता की हर तरीके से मदद करें.
ये भी पढ़ें| Uttarakhand में भारी बारिश बनी 'काल', अपनी आंखों से देखें तबाही का LIVE सूरतेहाल