यूपी में सरकारी टीचर की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को झटका लगा है. यूपी में 28 नवंबर यानी रविवार को होने वाली UP TET की परीक्षा रद्द हो गई है. पेपर लीक का हवाला देते हुए परीक्षा को एक महीने तक के लिए पोस्टपोंन कर दिया गया है.
दो शिफ्ट्स में होने वाली परीक्षा में करीब 21 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होने वाले थे. हालांकि, पेपर लीक की सूचना मिलते ही कई लोगों को इस संबंध में गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें: UP: लीक होने से रद्द हुआ UPTET का एग्जाम, CM योगी बोले- आरोपियों के घर पर चलेगा बुलडोजर
इस पूरे मामले की जांच के लिए एसटीएफ का गठन किया गया है. वहीं, ADG(कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार के मुताबिक, प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से अब तक 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, इनके पास से परीक्षा पत्र की फोटोकॉपी मिली है.
जानकारी के मुताबिक, व्हाट्सऐप के जरिए लीक हुआ पेपर गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा में वायरल हो गया था.
यूपी के शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने कहा कि पेपर लीक की वजह से रीक्षा तत्काल प्रभाव से निरस्त की गई. लेकिन एक महीने के अंदर अभ्यर्थियों से बिना कोई शुल्क लिए परीक्षा कराई जाएगी.