मुंबई में ब्लैक फंगस (Black Fungus in kids) से संक्रमित तीन बच्चों की जान बचाने के लिए सर्जरी के जरिए उनकी एक-एक आंख निकालनी पड़ी (Eyes Removed). इन बच्चों की उम्र 4 साल, 6 साल और 14 साल है. 4 और 6 साल के बच्चे नॉन डायबिटिक हैं लेकिन 14 साल की उम्र वाले बच्चे को शुगर (Diabetic Children) है. वहीं एक 16 साल की लड़की जो कोविड से रिकवर हो चुकी थी, उसके पेट का एक हिस्सा ब्लैक फंगस (Black Fungus in Intestine) से संक्रमित पाया गया. डॉक्टरों का कहना है कि छोटी उम्र के बच्चों में ब्लैक फंगस जानलेवा साबित हो रहा है.
जिन बच्चों को संक्रमण हुआ अगर इन बच्चों की आंखें नहीं निकाली जातीं तो इनकी जान को खतरा हो सकता था. डॉक्टरों के मुताबिक सबसे ज्यादा हैरान करने वाला मामला सोलह साल की लड़की का है, जिसे कोविड (Covid 19) से रिकवर होने के एक महीने बाद हाई शुगर के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसकी आतों से ब्लीडिंग हो रही थी, जांच में पता चला कि उसके पेट का एक हिस्सा ब्लैक फंगस से बुरी तरह संक्रमित हो चुका है.
दरअसल कोविड के बाद डायबिटीज और कमजोर इम्यूनिटी वाले मरीजों में ब्लैक फंगस के संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन अब तो ये बच्चों में भी फैलने लगा है.