Facebook Clarification: फेसबुक पर आरोप लगा है कि वो भारत में हेट स्पीच पर रोक लगाने में नाकाम रहा है. अमेरिकी मीडिया में फेसबुक पर लगे इन आरोपों की चर्चा के बीच अब सोशल मीडिया कंपनी ने इसका जवाब दिया है. फेसबुक का कहना है कि हमें इस मामले में गहराई से जांच और गहन विश्लेषण की जरूरत है. कंपनी के मुताबिक, अभद्र भाषा और भड़काऊ कंटेंट (hate speech and fake news) पर रोक लगाने का हमारा काम जारी है और हमने इसे रोकने के लिए अपने सिस्टम को मजबूत भी किया है.
भारत में फेसबुक पर भ्रामक सूचना, नफरत वाले भाषण और हिंसा पर जश्न से जुड़े कंटेंट की भरमार पर रोक ना लगा पाने वाली रिपोर्ट्स के बाद कंपनी की ओर से ये सफाई दी गई.