Maharashtra: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने नवाब मलिक (Nawab Malik) पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक का अंडरवर्ल्ड कनेक्शन (Underworld connection) है और उसके सबूत भी हैं. अब मंत्री नवाब मलिक ने अंडरवर्ल्ड से संबंध होने को लेकर अपने ऊपर लगाए आरोपों के साफ इंकार किया है. नवाब मलिक ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस ने 'बम' बताकर जो आरोप लगाए हैं उनका जवाब में बुधवार सुबह 'हाइड्रोजन बम' (Hydrogen bomb) से देंगे. जिसमें यह बताऊंगा कि देवेंद्र फडनवीस का अंडरवर्ल्ड से कैसे रिश्ते हैं.
मलिक ने कहा कि मेरा किसी भी अंडरवर्ल्ड के व्यक्ति के साथ कोई कनेक्शन नहीं है. 62 साल के जीवन में आज तक मुझ पर कोई भी इस तरह का आरोप नहीं लगा सका है. नवाब मलिक ने कहा कि लगता है देवेंद्र फडणवीस के मुखबिर कच्चे खिलाड़ी हैं.
दरअसल बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि नवाब मलिक के बेटे का अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ लिंक है. इसके अलावा मलिक परिवार ने 93 के बम ब्लास्ट केस में दोषी पाए गए लोगों से सस्ते में उनकी जमीन खरीदी. फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई दस्तावेज भी दिखाए.
ये भी पढ़ें| राज्यपाल से मिला समीर वानखेड़े का परिवार, नवाब मलिक के खिलाफ पुणे और गोरेगांव में FIR