महाराष्ट्र (Maharashtra) में पिछले महीने क्रूज ड्रग केस (cruise drug case) से शुरु हुआ आरोप-प्रत्यारोप बदस्तूर जारी है. अब NCP नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने पूर्व CM देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) पर पलटवार किया है. बकौल मलिक देवेंद्र फडणवीस हजारों करोड़ की उगाही में शामिल हैं और उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए अंडरवर्ल्ड के लोगों को बड़े पदों पर बैठाया.
नवाब मलिक ने कहा कि एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) से फडणवीस के अच्छे संबंध हैं, इसलिए वह उन्हें बचाने का काम कर रहे हैं.
बता दें कि मंगलवार को देवेन्द्र फडणवीस ने नवाब मलिक पर अंडरवर्ल्ड से सांठगांठ का आरोप लगाया था. जिसके जवाब में मलिक ने बुधवार को हाइड्रोजन बम के तर्ज पर पलटवार का दावा किया था. अब मलिक ने पूर्व CM पर संगीन आरोप लगाए हैं मलिक के मुताबिक 8 Oct 2017 के दिन BKC में DRI ने रेड में 14 करोड़ 56 लाख के जाली नोट पकड़े. लेकिन देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले को रफा दफा कर दिया.
मलिक ने पूछा कि देवेंद्र फडणवीस बताएं कि रियाज़ भाटी कौन है? वह जाली पासपोर्ट के साथ पकड़ा गया था. रियाज़ आपके साथ सभी कार्यक्रम में क्यो नज़र आता था? NCP नेता ने ये भी बताया कि फडणवीस ने बांग्लादेशी हैदर आज़म को भारतीय नागरिक बनाने का काम किया और उन्हें पद दिया.