महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik ) पर अपने वादे के मुताबिक पलटवार किया है. उन्होंने काउंटर अटैक करते हुए आरोप लगाया कि नवाब मलिक के बेटे का अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के साथ लिंक है. इसके अलावा मलिक परिवार ने 93 के बम ब्लास्ट केस (mumbai bomb blast case) में दोषी पाए गए लोगों से सस्ते में उनकी जमीन खरीदी. देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई दस्तावेज भी दिखाए. कहा कि वे ये दस्तावेज NCP प्रमुख शरद पवार को सौंपेंगे.
विपक्ष के नेता फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में कहा कि मैं जो कहूंगा वह बहुत गंभीर और राष्ट्र की सुरक्षा से जुड़ा हुआ मसला है. पूर्व CM ने कहा कि उनके पास कम से कम पांच सौदों के दस्तावेज हैं. इनमें से अंडरवर्ल्ड से जुड़ी चार संपत्तियां हैं. फडणवीस ने कहा कि मुबंई ब्लास्ट के दोषियों पर टाडा लगा था लिहाजा उनकी जमीन को जब्ती से बचाने के लिए मलिक ने उसे सस्ते में खरीद लिया. उन्होंने कहा कि मैं उपयुक्त अधिकारी, चाहे वह पुलिस, ईडी, एनआईए हो, को उन्हें ये दस्तावेज सौंप दूंगा.