Bihar Fake Corona Test: बिहार में कोरोना टेस्ट के दौरान फर्जीवाड़े का एक गंभीर मामला सामने आया है. यहां के अरवल जिला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऐसा वैसा फर्जीवाड़ा नहीं हुआ है. जब नामों की कमी पड़ गई तो भ्रष्टाचारियों ने पीएम मोदी (PM Modi), गृह मंत्री अमित शाह से लेकर सोनिया गांधी तक का कोविड टेस्ट कर दिया. पर ये लिस्ट यहां खत्म नहीं होती, इसमें तमाम बॉलिवुड सितारों का नाम भी शामिल है. प्रियंका चोपड़ा, कटरीना कैफ, ऐश्वर्या राय सबका बिहार के अरवल में कोरोना टेस्ट हो चुका है.
बताया जा रहा है कि स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ने रैपिड एंटीजन किट (Rapid Antigen Kit) के जरिए जांच में सैकड़ों फर्जी नाम डालकर भ्रष्टाचार किया. नाम, पता और मोबाइल नंबर भी फर्जी डाले गए. मामला मीडिया में आने के बाद अरवल की डीएम ने इसे संगीन बताते हुए जांच की बात कही है, केस जांच के बाद दर्ज होगा.
यह खुलासा तब हुआ जब स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने घर-घर जाकर सर्वे करना शुरू किया. इस दौरान पता चला कि सैकड़ों फर्जी नाम डाले गए हैं, कमाल तो ये है कि जब नामों की कमी पड़ गई तो नेताओं और फिल्म स्टार्स के नाम भी डाले गए.