26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई 25 वर्षीय किसान नवरीत सिंह की मौत का मामला अब हाईकोर्ट पहुंच गया है. परिवार ने एक याचिका दायर कर मौत की हाईकोर्ट की देखरेख में SIT जांच कराने का आग्रह किया है. मीडिया रिपोर्ट्स और प्रत्यक्षदर्शियों का हवाला देते हुए परिवार का कहना है कि दिल्ली और यूपी पुलिस की बातों को स्वीकार ना करने के पर्याप्त कारण हैं. इस मामले में पुलिस का कहना है कि नवरीत की मौत ट्रैक्टर पलटने से हुई, यूपी पुलिस ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का भी हवाला दिया था, जबकि नवरीत के साथ मौजूद कई किसानों का कहना रहा है कि पुलिस की गोली से नवरीत की मौत हुई. वहीं नवरीत के दादा का कहना है कि पुलिस ने उनके पोते पर गोली चलाई, जिसकी वजह से उसका बैलेंस बिगड़ा और ट्रैक्टर पलटा. उन्होंने ये आरोप भी लगाया है कि गंभीर रूप से घायल हालत में पड़े होने के बावजूद पुलिस ने नवरीत को तुरंत अस्पताल ले जाने की कोई कोशिश नहीं की.