Farm Bill Repeal: कृषि कानूनों की वापसी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) जल्दबाजी में है. खबर है कि इस बुधवार यानी 24 नवंबर को होने वाली केंद्रीय मंत्रिमंडल (Cabinet meeting) की बैठक में कृषि कानून को वापस लेने वाले प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी. इसके बाद 29 नवम्बर से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र (winter session) की शुरुआत में ही कानून वापस लेने की संवैधानिक प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: Farm Laws: मोर्चा का ऐलान- फिलहाल खत्म नहीं होगा आंदोलन, लखीमपुर समेत कई मुद्दों पर PM को लिखें खुला पत्र
दरअसल जिस तरह से कोई नया कानून बनाने के लिए संसद के दोनों सदनों से बिल पारित करवाना पड़ता है ठीक उसी तरह पुराने कानून को वापस लेने या समाप्त करने के लिए संसद के दोनों सदनों से बिल पारित करवाना पड़ता है.
बता दें गुरुपर्व के मौके पर प्रधानमंत्री की कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की घोषणा के बाद आंदोलन कर रहे किसानों में खुशी की लहर है. मालूम हो कि पिछले साल सरकार ने संसद में तीन नए कृषि बिलों को पारित करवाया था, जिसके बाद यह कानून बन गया था.