टिकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर से पुलिस बैरिकेडिंग हटने के बाद बनी परिस्थिति में किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने सरकार को फिर से अल्टीमेटम (ultimatum) दिया है. टिकैत ने कहा कि केंद्र सरकार के पास 26 नवंबर तक का समय है, उसके बाद 27 नवंबर से किसान गांवों से ट्रैक्टरों से दिल्ली के चारों तरफ आंदोलन स्थलों पर बॉर्डर पर पहुंचेगा.
ये भी देखें । Ghazipur Protest: टिकैत बोले- हमें हटाया तो सरकारी दफ्तरों में लगा देंगे टेंट, संसद में लगेगी गल्ला मंडी
टिकैत ने कहा कि 27 नवंबर से किसान पक्की किलेबंदी करेंगे और आन्दोलन स्थल पर तंबूओं को मजबूत करेगा. इससे पहले रविवार को गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने मोदी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर किसानों को जबरन हटाने की कोशिश की तो किसान तमाम सरकारी दफ्तरों के बाहर टेंट लगा देंगे.