Farm Laws और किसानों के मुद्दे पर संसद के अंदर और बाहर दोनों जगह राजनीति जारी है. संसद में अकाली दल (akali dal) अपनी पुरानी सहयोगी बीजेपी से इस मुद्दे पर लोहा ले रही है और उसकी तरफ से लगातार प्रदर्शन भी किया जा रहा है. शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर (Narendra Tomar) को संसद (parliament) परिसर में विरोध तख्तियां दिखाई और कहा कि देश के किसान इंसाफ चाहते हैं. बादल ने दोहराया कि सारी पार्टियां एकजुट होकर केंद्र सरकार के खिलाफ खड़ी हों और कानून वापस लेने का दबाव बनाएं.
अकाली दल का आरोप ये भी है कि किसानों कि लड़ाई वो अकेले लड़ रहे जबकि कांग्रेस पंजाब में सत्ता बचाने-बनाने में जुटी है. अकालियों के इस आरोप का असर पंजाब में मंगलवार को दिखाई भी दिया जब एक किसान संगठन की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को काले झंडे दिखाए गए. इस वजह से बंगा में थोड़ी देर के लिए तनाव रहा लेकिन अब हालात काबू में हैं.
वहीं संसद मार्च निकले जाने के मुद्दे पर संयुक्त किसान मोर्चा और दिल्ली पुलिस के बीच बैठकों का दौर जारी है. मोर्चा ने इस बात पर आपत्ति जताई है कि उनके संसद मार्च को 'संसद घेराव' की तरह पेश किया जा रहा है जबकि वो शांति और अनुशासित तरीके से अपनी बात रखना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें: कोविड पर खड़गे का PM मोदी पर हमला, कहा- बलि का बकरा ढूंढते हैं प्रधानमंत्री