पीएम मोदी (PM Modi) के कृषि कानूनों (Farm Laws) की वापसी के ऐलान के बाद संयुक्त किसान मोर्चा (United Kisan Morcha) की ओर से शनिवार को बुलाई गई बैठक टल गई है. बताया जा रहा कि अब ये बैठक रविवार को होगी. दरअसल, कानून वापसी के फैसले के बाद सिंघु बॉर्डर पर आगे की रणनीति को लेकर शनिवार सुबह 11.30 बजे ये बैठक बुलाई गई थी.
ये भी पढ़ें: UP चुनाव से पहले कृषि कानूनों की वापसी का फैसला, सरकार का मास्टर स्ट्रोक या मजबूरी?
जिसमें राकेश टिकैत (Rakesh Tekait) समेत किसान आंदोलन से जुड़े तमाम बड़े नेता शामिल होनेवाले थे. जबकि, दिल्ली-एनसीआर के बार्डर पर धरना प्रदर्शन जारी रखने या फिर खत्म करने को लेकर फैसला लिये जाने की चर्चा थी.