CM Channi on Farmer Protest: तीन कृषि कानूनों (Farm laws) को वापस लेने पर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (charanjit singh channi) ने पीएम मोदी के फैसले का स्वागत किया है. इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा ऐलान किया. सीएम चन्नी ने शनिवार को कहा कि, इस किसान आंदोलन के दौरान जितने भी किसानों ने जान गंवाई है उनकी याद में एक मेमोरियल बनाया जाएगा. इसके आलावा मृतक किसानों के परिवार के एक सदस्य को पंजाब सरकार में नौकरी भी दी जाएगी.
हालांकि, पंजाब सीएम ने ये भी कहा कि, कानून के जरिए किसानों को MSP मिलना चाहिए. वहीं जब तक ये कानून संसद में रद्द नहीं हो जाते, तब तक इनपर विश्वास नहीं किया जा सकता. हमारा विश्वास टूट गया है. सबकुछ लुटाकर होश में आए तो क्या आए?.
सीएम चन्नी ने इस दौरान अपने विपक्षी कैप्टन अमरिंदर सिंह और अकाली दल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, ये दोनों एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं. पहले भी साथ थे अब भी साथ ही हैं. पंजाब को लूटने के लिए ये इकट्ठे हो जाते है.
ये भी पढ़ें| Farm Laws: सिंधु बॉर्डर पर शनिवार को संयुक्त किसान मोर्चा की अहम बैठक, आगे की रणनीति पर होगा फैसला