PM Narendra Modi के ऐलान के बाद तीनों कृषि कानूनों की वापसी पर संसद की मुहर भी लग गई है. लेकिन विपक्ष अब इस बात को लेकर नाराज है कि सरकार ने बिल रद्द करने से पहले सदन में चर्चा क्यों नहीं की. विपक्ष संसद में चर्चा करने की मांग पर अड़ा था. लेकिन पहले लोकसभा और फिर राज्यसभा से बिल को सरकार ने ध्वनिमत से पारित करा लिया.
अब विपक्ष के तमाम नेताओं ने इसपर नाराजगी जताते हुए कहा है कि ये सरकार चर्चा से भागती है.
ये भी पढ़ें| Temples in Bihar: अब बिहार में सार्वजनिक मंदिरों का होगा रजिस्ट्रेशन, सरकार को देना होगा 4 फीसदी टैक्स