कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने केंद्र सरकार (Modi Government) के तीनों कृषि कानूनों (Farm Law) को रद्द किए जाने के फैसले की सराहना की. उन्होंने इसे 62 करोड़ किसानों के संघर्ष और 700 से अधिक किसान परिवारों के बलिदान की जीत बताया.
सोनिया गांधी ने कहा कि कृषि विरोधी कानून हारा और अन्नदाता विजयी हुआ है. साथ ही तंज कसते हुए कहा कि उम्मीद है कि मोदी सरकार ने भविष्य के लिए कम से कम कुछ सबक सीखा है.
इसके अलावा, कांग्रेस प्रमुख ने कांग्रेस प्रमुख ने MSP पर जोर देते हुए कानूनी गारंटी की मांग की. उन्होंने कहा कि भारत सरकार के अनुसार, किसान की औसत आय घटकर 27 रुपये प्रति दिन हो गई है और औसत कर्ज का बोझ 74 हजार रुपये है. सरकार को फिर से सोचने की जरूरत है कि किसानों को उचित मूल्य कैसे मिल सकता है. इसके लिए एमएसपी जरूरी है.
ये भी देखें: आज देशभर में Congress का किसान विजय दिवस', जान गंवाने वाले किसानों के सम्मान में कैंडल मार्च