Subramanian Swamy Attack Pm modi: तीन कृषि कानूनों (disputed Farm Laws) को वापस लेने के पीएम मोदी के फैसले पर अब उनकी अपनी पार्टी बीजेपी में ही बगावत के सुर उठ रहे हैं. शनिवार को बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने पीएम पर तीखा निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ''कि क्या मोदी अब ये भी कबूलेंगे कि चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है और क्या मोदी और उनकी सरकार चीन के कब्जे से एक-एक इंच जमीन वापस लेने की कोशिश करेंगे.
स्वामी की पीएम मोदी कर की गई टिप्पणी पर लोगों ने भी अलग-अलग प्रतिक्रिया दी. कई लोगों ने स्वामी से कहा कि, आपको ये मुद्दा हाई लेवल पर उठाना चाहिए. तो कई यूजर्स ने बोला कि, ये तीनों कृषि कानून सच में काले थे.