मोदी सरकार किसानों से संवाद और उन्हें नए कृषि कानूनों के फायदे बताने की लगातार कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में 25 दिसंबर को पीएम मोदी यूपी के किसानों के साथ बातचीत करेंगे. किसानों को जोड़ने का यह सबसे बड़ा मेगा कार्यक्रम होने जा रहा. पूरे राज्य में ढाई हजार से ज्यादा जगह पर किसानों की चौपाल लगेंगी, जिनसे पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे. इसके अलावा यूपी में 26 और 27 दिसंबर को भी बीजेपी नए कृषि कानूनों के समर्थन में अभियान चलाएगी. बीजेपी कार्यकर्ता घर-घर जाकर कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर की चिट्ठी दिखाकर किसान हित में किए कार्यों को गिनाएंगे.