गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का धरना खत्म कराने के लिए धारा-144 लगा दी गई है. बॉर्डर पर बैरिकेडिंग कर दोनों तरफ से इसे बंद कर दिया गया है. वहीं गाजियाबाद प्रशासन ने धारा 133 (उपद्रव हटाने के सशर्त आदेश) के तहत किसानों को धरना स्थल खाली करने का नोटिस दिया है. वहीं किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि धरना खत्म नहीं होगा ये जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि हमारे साथ अत्याचार किया जा रहा है और अगर कृषि कानून वापस नहीं हुए तो वह आत्महत्या कर लेंगे. भावुक होकर रोते हुए राकेश टिकैत बोले कि किसानों को मारने और उन्हें बर्बाद करने की कोशिश हो रही है. तो वहीं किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि जबर्दस्ती से किसान आंदोलन बंद नहीं होगा और जब तक सांस चलेगी तब तक हम लड़ेंगे. वो बोले कि अभी हमारी कोई योजना नहीं है, हम मीटिंग करेंगे. चढूनी बोले कि ये सब सरकार का षड्यंत्र है.