Farm Laws: पीएम मोदी PM Modi के विवादित कृषि कानून को वापस लेने के एलान के साथ अब इसको अमलीजामा पहनाने पर बहस शुरू हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार को गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Boarder) पहंचे किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा है कि पीएम शहद से भी मीठा बोल रहे हैं. हमें भरोसा नहीं है. न्यूज चैनल आज तक से बातचीत के दौरान टिकैत ने सरकार पर बातचीत ना करने का आरोप लगाया है.
ये भी पढें: Farm Laws Repeal पर BJP सांसद नाखुश, कहा- पीएम को मजबूरी में कानून वापस लेना पड़ा
आंदोलन के भविष्य को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि 750 किसान शहीद हुए 10 हजार मुकदमे हैं. फिर एक आंदोलन मुक़दमे के लिए होगा. बगैर बातचीत के कैसे चले जाएं. गौरतलब है कि पीएम मोदी ने शुक्रवार को तीनों विवादित कृषि कानूनों को वापस लेने का एलान किया है.