किसान आंदोलन के समर्थन में इसी महीने एक बीजेपी सांसद का इस्तीफा होगा, ये दावा किसान नेता राकेश टिकैत ने किया है. नए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन के बीच राकेश टिकैत ने भारतीय जनता पार्टी की बेचैनी बढ़ा दी है. हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि बीजेपी के कौन से सांसद कृषि आंदोलन के समर्थन में अपना इस्तीफा देंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस्तीफा देने वाले सांसद पश्चिमी यूपी से हो सकते हैं, जबकि कुछ लोगों का कहना है कि पंजाब या हरियाणा के बीजेपी सांसद अपना इस्तीफा दे सकते हैं.