Singhu Border murder: सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन के मंच के पास एक व्यक्ति की बर्बरता से हत्या का मामला अब तुल पकड़ रहा है. BJP नेता किसान नेताओं को घेरने की कोशिश में है. भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने घटना को दुखद बताया है. उन्होंने कहा कि जो हुआ वह गलत है. किसी ने उसकी हत्या कर दी और बाद में पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया. मामला जांच का विषय है. यह हमारे आंदोलन को प्रभावित नहीं करेगा. राकेश टिकैत ने कहा कि शख्स की हत्या का किसान आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं है.
सिंघु बॉर्डर पर मौजूद किसान मोर्चा का दावा है कि मृतक कुछ वक्त से निहंगों के साथ ही रहकर सेवादारी कर रहा था.
यह भी पढ़ें: Singhu Border Murder Case में एक शख्स ने खुद को बताया आरोपी, पुलिस के सामने किया सरेंडर