ये जश्न... ये उतरते तंबू... ये भजन... ये विक्ट्री साइन... ये सब बताने के लिए काफी हैं कि पिछले एक साल से ज्यादा समय तक सिंघु बॉर्डर (singhu border) पर बैठे किसान अब अपनी मांगों को पूरा होता देख वापस लौटने लगे हैं. केंद्र सरकार से औपचारिक पत्र मिलने के बाद किसानों ने आंदोलन स्थगित करने का ऐलान किया है. टिकरी बॉर्डर (tikri border) हो या सिंघू बॉर्डर... दिल्ली की सभी सीमाओं से किसानों की रवानगी शुरू हो गई है. उधर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने बताया कि वे अभी 15 दिसंबर तक यहीं रहेंगे. सभी किसानों को लौटाने के बाद ही वे जाएंगे.
Rahul on Kisans: किसान आंदोलन स्थगित करने पर राहुल गांधी ने लिखा- किसानों के सत्याग्रह को सलाम
इस मौके पर किसानों के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया. तीनों कृषि कानूनों की वापसी के बाद से किसानों का जोश हाई है. इस दौरान, सिंघू सीमा के पास केएमपी फ्लाईओवर पर ट्रैफिक जाम देखा गया.