Kisan Andolan: बीते करीबन एक साल से चला आ रहा किसान आंदोलन बहुत जल्द खत्म हो सकता है. बुधवार को दिल्ली बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) की अहम बैठक में केंद्र सरकार के नए प्रस्ताव पर किसान संगठनों में आम सहमति बन गई है.
बैठक के बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा- ''भारत सरकार से एक संशोधित मसौदा प्रस्ताव प्राप्त करने की पुष्टि की गई है और प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए SKM के भीतर एक आम सहमति भी बन गई है. अब, सरकार के लेटरहेड पर हस्ताक्षर किए गए औपचारिक पत्र की प्रतीक्षा है. एसकेएम गुरुवार दोपहर बारह बजे सिंघु मोर्चा पर फिर से बैठक करेगा और उसके बाद मोर्चों को हटाने के लिए औपचारिक फैसला करेगा.''
यह भी पढ़ें: भारत में गरीबी और असमानता बढ़ी, केवल 10% आबादी 57% इनकम पर है कब्जा
यानि गुरुवार दोपहर तक अगर किसान मोर्चा को सरकार के लेटरहेड पर चिट्ठी मिल जाती है तो बहुत हद तक गुरुवार की ही SKM की बैठक में आंदोलन वापसी से जुड़ा ऐलान हो सकता है. आपको बता दें कि कृषि कानूनों की वापसी के बाद किसान MSP पर कानूनी गारंटी, किसानों के खिलाफ दर्ज केसों की वापसी और मृतक किसानों को मुआवजे समेत कुछ और मांग कर रहे हैं. संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में किसान अभी भी दिल्ली के सिंघु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर डटे हैं.