29 नवंबर से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र (Winter Session) के लिए संयुक्त किसान मोर्चा (sanyukt kisan morcha) ने भी तैयारी कर ली है. इसके लिए हर दिन 500 किसान संसद तक शांतिपूर्वक ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) निकालेंगे. 40 से ज्यादा किसान संगठनों (Farmer Organisation) ने बैठक कर ये फैसला लिया कि 26 नवंबर को कृषि कानूनों के खिलाफ 1 साल पूरे होने जा रहे हैं. लिहाजा, देश भर में आंदोलन को तेज किया जाएगा.
किसान संगठनों के मुताबिक, पूरे सत्र किसान अपनी मांगों के लिए सरकार पर दबाव डालने का प्रयास करेंगे. इस दौरान, अलग अलग जगहों पर किसान महापंचायतों का भी आयोजन किया जाएगा. साथ ही आंदोलन को और मजबूत किया जाएगा. इसके मद्देनज़र पंजाब, हरियाणा, यूपी समेत अन्य राज्यों से किसान दिल्ली की सीमाओं (delhi border) पर फिर से जुट जाएंगे. मालूम हो कि संसद का विंटर सेशन 29 नवंबर से 23 दिसंबर तक चलेगा.
ये भी पढ़ें: अब Jodhpur में व्हाइट Audi ने लोगों को कुचला, रोंगटे खड़े कर देगा ये दर्दनाक Video