कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा ने 6 फरवरी को राष्ट्रव्यापी चक्का जाम का ऐलान किया है. आंदोलनकारी किसानों के मुताबिक 6 फरवरी को दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच किसान सभी नेशनल और स्टेट हाइवे बंद करेंगे और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे.
पत्रकारों से बात करते हुए स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव बोले कि बीते साल सरकार ने MSP पर खरीद के लिए 1,36,600 करोड़ रुपये निर्धारित किए थे जबकि खर्च मात्र 85,000 करोड़ रुपये किए गए, जबकि इस साल इस मद में पैसा आवंटित ही नहीं किया गया है.
यादव बोले कि सरकार के ऐसे फैसले FCI को बंद करने की कथित साजिश की तरफ इशारा करते हैं.