भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत के बयान से हरियाणा भाकियू अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने खुद को अलग किया है. बता दें कि राकेश टिकैत अपने कई भाषणों में कह चुके हैं कि किसान आंदोलन 2 अक्टूबर तक चलेगा. वहीं दूसरी तरफ चढ़ूनी समेत सभी किसान नेताओं का कहना है कि जब तक तीनों विवादित कृषि कानून वापस नहीं होते तब तक आंदोलन जारी रहेगा. अब टिकैत के इस बयान के बाद आंदोलन में नेताओं को गुटों में दूरियों की बातें हो रही हैं.