Jawad in Odisha: ओडिशा में एक साल के अंदर आने वाला तीसरे तूफान जवाद की आहट से से राज्यभर के किसान परेशान हैं. इसके मद्देनजर किसानों ने धान की फसल को समय से पहले काटना शुरू कर दिया है. शनिवार और रविवार को राज्य में जवाद तूफान (Jawad Storm) के दस्तक देने की आशंका है. मौसम विभाग के मुताबिक 4 दिसंबर को जवाद चक्रवाती तूफान के रूप में ओडिशा तट की ओर बढ़ेगा. इसके मद्देनजर ओडिशा सरकार ने 13 जिलों के कलेक्टर को आपातकालिन इंतजाम दुरुस्त करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: जयपुर में दक्षिण अफ्रीका से लौटे एक ही परिवार के 4 लोग कोरोना पॉजिटिव
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले बेमौसम बारिश और अब फिर से एक चक्रवाती तूफान से परेशान किसानों का कहना है कि फसल मेंं होने वाला नुकसान उन्हें भारी कर्ज में डूबो देगा. गौरतलब है कि मई में यास और सितंबर में गुलाब तूफान का सामना करने के बाद इसी साल ओडिशा के सामने तीसरी बार इसका खतरा मंडरा रहा है.