केंद्र सरकार और अडानी-अंबानी के खिलाफ किसानों की नाराजगी अब किसी से छुपी नहीं है. इसी बीच कुछ लोग बार-बार रिलायंस जियो मोबाइल टावरों की बिजली काट रहे हैं. कुछ दिन पहले पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने इसके खिलाफ अपील की थी लेकिन इसके बावजूद पंजाब के कुछ किसान समूहों ने रविवार को टावरों की बिजली की काट दी. जानकारी के मुताबिक विरोध प्रदर्शन शुरू होने से अबतक 1,338 से ज्यादा मोबाइल टावरों की बिजली काटी गई है.इसी सिलसिले में किसानों ने पंजाब के बठिंडा के साथ-साथ फाजिल्का और मनसा में भी भी जियो टावर की बिजली काट दी है. हालांकि किसान संगठनों का कहना है कि हमने पंजाब, हरियाणा के गांवों में सभी से अपील की है कि हमारा ध्यान केवल बहिष्कार करना है और कुछ नहीं है.