किसानों ने 27 सितंबर यानी सोमवार को भारत बंद (Bharat Band) बुलाया है. इससे ठीक पहले रविवार यानी आज हरियाणा के पानीपत में भारी संख्या में किसान महापंचायत (Kisan Mahapanchayat) के लिए जुटेंगे. इस महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) भी मौजूद रहंगे। किसानों का कहना है कि यह महापंचायत कृषि कानूनों को लेकर सरकार को 'जगाने' के लिए आयोजित की जा रही है.
दूसरी तरफ किसानों के भारत बंद को बड़ा समर्थन मिल रहा है. आंध्र प्रदेश सरकार ने 'भारत बंद' को पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया है. खुद राज्य के सूचना एवं परिवहन मंत्री पर्नी वेंकटरमैया ने इसकी घोषणा की. इससे पहले वाम दलों, कांग्रेस और तेलुगू देशम पार्टी ने भी भारत बंद का समर्थन किया है.
ये भी पढें: ममता बनर्जी ने बीजेपी नेता की तुलना 'कुत्ते' से की, बीजेपी ने विरोध में की रैली
बता दें कि 28 अगस्त को हरियाणा के करनाल में हुए किसान प्रदर्शन के दौरान लाठी चार्ज के खिलाफ तीन दिवसीय विरोध प्रदर्शन के बाद यह हरियाणा में किसानों की पहली रैली है. आयोजन का काम संभाल रहे करनाल के किसान नेता रतन मान का कहना है कि तीनों कानून वापस ले लिए जाने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.