दिल्ली के बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों के समर्थन में अमृतसर से किसानों का बड़ा जत्था आ रहा है. 700 ट्रैक्टरों और ट्रॉलियों में सवार होकर किसान दिल्ली के कुंडली बॉर्डर आ रहे हैं. ये सभी लोग किसान मजदूर संघर्ष समिति के सदस्य हैं. बता दें कि दिल्ली की सीमाओं पर पहले से ही किसान धरने पर बैठे हैं और आंदोलन का 16वां दिन है.