दो दिनों तक पत्थरबाजी, तोड़फोड़, आंसू गैस के गोले और टकराव होने के बाद आंदोलकारी किसानों को दिल्ली में एंट्री की इजाजत मिल गई है. हरियाणा-पंजाब से आए हजारों किसानों को बुराड़ी के निरंकारी मैदान में प्रदर्शन की अनुमति मिली है. हालांकि अब भी अधिकांश किसान सिंघु बॉर्डर पर ही डटे हुए हैं और बुराड़ी जाने से इनकार कर रहे हैं. इन किसानों का कहना है कि उन्होंने रामलीला मैदान में प्रदर्शन की इजाजत मांगी थी. उधर दिल्ली में एंट्री मिलने के बाद हरियाणा में भी कई जगहों पर रोके गए किसानों को आगे बढ़ने की इजाजत दे गई. दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों का स्वागत ‘अतिथि’ के तौर पर करते हुए उनके खाने, पीने और आश्रय का बंदोबस्त किया है.