Congress on Farmers Death Data: किसान और विपक्ष इस बात पर बिफरे हुए हैं कि केंद्र सरकार के पास किसानों की मौत का कोई डेटा नहीं है. कांग्रेस नेता और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, ये किसानों का अपमान है, 700 से ज्यादा किसानों की कृषि कानूनों के खिलाफ हुए आंदोलन में मौत हुई है.
तो वहीं इस से खफा दोआबा किसान कमेटी के जंगवीर सिंह चौहान ने कहा है कि, "सरकार के पास IB से लेकर दिल्ली पुलिस तक सब से मिलने वाला डाटा है. अगर वे कह रहे हैं कि किसानों की मौत का डाटा नहीं है, तो ये गलत है. इसके बावजूद अगर सरकार कहती है तो हम उन्हें किसानों की मौत का आंकड़ा देंगे."
दरअसल बुधवार को लोकसभा में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लिखित जवाब में कहा है कि, कृषि मंत्रालय के पास किसान आंदोलन की वजह से किसान की मौत का कोई रिकॉर्ड नहीं है. ऐसे में मृतक किसानों को वित्तीय सहायता देने का कोई सवाल ही नहीं उठता.